views
कोरोना योद्धा पिता-पुत्र के जज्बे को सलाम
सिरोही।चिकित्सालय में शांति व्यवस्था बनाए रखने वाले कई कर्मचारियों का जिनमें सफाईकर्मी, वार्ड बॉय तथा सिक्योरिटी गार्ड शामिल हैं जो इस तपती धूप में तथा सुनसान रात्री में भी अपनी सेवाएं देते हुए राष्ट्र सेवा कर रहे हैं। शहर के संतोषी माँ मंदिर चौक निवासी जगाराम परिहार तथा ओटू परिहार रिश्ते में पिता-पुत्र है लेकिन फर्ज की खातिर दोनों ही जिला मुख्यालय के सबसे बडे राजकीय चिकित्सालय में कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। जगाराम चिकित्सालय में वार्ड बॉय का काम संभालते है तो उनका पुत्र ओटू परिहार आइसोलेशन वार्ड के बाहर सिक्योरिटी गार्ड के पद पर सेवा दे रहा है। इस समय आम जनता हॉस्पिटल की ओर जाने से भी कतराती है तो वहीं इन दोनों पिता-पुत्र को आइसोलेशन वार्ड तथा चिकित्सालय में ड्यूटी करते हुए देखा जा सकता है, जिनके जज्बे को सलाम हैं।