views
निम्बाहेड़ा। समीपवर्ती भावलिया गांव में स्थित न्यूवोको सीमेन्ट में कार्यरत एक अधिकारी ने फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना निम्बाहेड़ा सदर पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यूवोको सीमेन्ट में कार्यरत महेन्द्र सिंह डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत था। इस बात की जानकारी तब मिली जब वह आज नाश्ते और खाने के लिए नही पहुंचा, इसके बाद साथी अधिकारी उसके फेक्ट्री परिसर स्थित निवास पर पहुंचे तो दरवाजा अन्दर से बन्द मिला बाद में काफी खटखटाने के बाद दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस को भी सूचना दी गई और दरवाजा तोड़ा गया तो अन्दर फासी के फन्दे पर लाश लटकी हुई मिली। जानकारी के अनुसार महेन्द्र सिंह हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।