views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के बसेड़ा गांव की सीमा में निर्माणाधीन जवाहर नवोदय विद्यालय के भवन निर्माण में कार्य कर जीवन यापन कर रहे मध्यप्रदेश के छतरपुर क्षेत्र के 35 श्रमिकों को नायब तहसीलदार सुंदर लाल कटारा, भूअभिलेख निरीक्षक दीपक राव मराठा, पटवारी नेमीचंद प्रजापत ने श्रमिकों को राजस्थान पथ परिवहन निगम की बस में बिठाया और रवाना किया। अधिकारियों ने जब उन्हें अपने गांव भेजने की तैयारी के बारे में अवगत कराया और रोडवेज बस में बिठाया तो श्रमिकों के चेहरे पर खुशी यकायक छलक उठी, जाते समय लोग इतने खुश थे कि यकायक ही उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे। उन्होंने मौजूद अधिकारियों, प्रशासन राजस्थान सरकार को धन्यवाद देते हुए हाथ हिलाते हुए रवानगी ली। रोडवेज बस से इन श्रमिकों को मध्य प्रदेश के ग्वालियर भेजा गया। जहां से मध्यप्रदेश सरकार इन्हें छतरपुर के लिए अपने घर भेजेगी। वही नवोदय विद्यालय भवन निर्माण में कार्य कर रहे बिहार के 6 श्रमिकों को बोलेरो वाहन से प्रतापगढ़ भेजा गया जहां से बस द्वारा उन्हें बिहार भेजा जाएगा।