views
छोटीसादड़ी। आबकारी विभाग ने उपखंड क्षेत्र के नेगड़िया गांव के कुँए व नाले पर अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब के विरुद्ध रेड करते हुए कच्ची शराब व वास और बनाने में प्रयोग में आए साधनों को जप्त कर भट्टी नष्ट की गई। एक व्यक्ति के विरुद्ध महत्वपूर्ण व दो के विरुद्ध साधारण अभियोग दर्ज किया। छोटीसादड़ी आबकारी थाने के सीआई भरत मीणा ने बताया कि विशेष निरोधात्मक कार्य अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सहदेव रत्नु के निर्देशन में बुधवार को नेगडिया गांव मे रेड की गई। देवीलाल पुत्र भगवान, मांगु सिंह पुत्र रामसिंह, पप्पु पुत्र कन्नीराम कुए व नाला पर अवैध रूप से कच्ची शराब बनाई जा रही थी। इस दौरान कार्रवाई में सीआई भरत मीणा, पीओ स रामेश्वर चौधरी, जमादार शांतिलाल मय जाप्ता देख शराब बनाने वाले आबकारी दल को देखकर फरार हो गया। वही मौके पर आबकारी दल द्वारा 25 लीटर हथकडी शराब व करीबन 1850 लीटर वॉश नष्ट किया गया। जहाँ 1 भट्टी नष्ट की गई। शराब बनाने में प्रयोग में लाए जाने वाले साधनों को जप्त किया गया। आरोपियों में से एक के विरुद्ध महत्वपूर्ण व दो के विरुद्ध साधारण अभियोग दर्ज किया गया।