views
तखतगढ । लॉकडाउन के चलते विगत करीब 2 माह बाद गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलने से बाजार में राैनक लाैट आई है। सरकार की एडवायजरी की पालना सुनिश्चित कराने को लेकर चर्चा हुई। व्यापारियों व प्रशासन की आपसी सहमति से दुकानें निर्धारित समय7बजे से शाम 7तक खुली रखने की प्रशासन ने व्यापारियो को जानकारी दी मगर व्यापारी आपसी सहमति से प्रात: 8 बजे से दोपहर 1बजे तक खुले रखते है । गौरतलब है कि लॉकडाउन के तीन चरण के दौरान आवश्यक वस्तुओं के अलावा अन्य दुकानें पूर्णत बंद थी। लॉकडाउन के चाैथे चरण के दौरान सरकार की ओर से गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को भी खोलने की छूट दी जिसके चलते अब आवश्यक व गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलने से इस सप्ताह को बाजार में रौनक दिखी। सरकार की ओर से गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलने से लोगों को खरीदारी को लेकर हो रही परेशानी में भी राहत मिली। मंगलवार को यहां मुख्य बाजार ,पुराना बस स्टेण्ड ,नया बस स्टेण्ड ,चौराहा ,सहित विभिन्न बाजारों में सभी दुकानें खुलने से बाजार में चहल-पहल दिखाई दी।