views
एजेंसी । जयपुर। राजस्थान में कोरोना से चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया। इनमें से 3 मौतें जयपुर तथा एक मौत अन्य प्रदेश के संक्रमित की हुई। इनके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 147 हो गई। प्रदेश में बुधवार को 170 नए संक्रमित मिले। इनमें जयपुर में 25, डूंगरपुर में 22, जोधपुर में 18, नागौर में 17, सीकर में 12, जालोर में 11, झुंझुनूं में 9, पाली व राजसमंद में 8-8, अजमेर व चित्तौडग़ढ़ में 7-7, कोटा में 6, सिरोही में 5, बांसवाड़ा, चूरू व उदयपुर में 3-3, टोंक में 2, बारां, झालावाड़ व श्रीगंगानगर में 1-1 व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके अलावा 1 अन्य रोगी अन्य प्रदेश का भी मिला। इन्हें मिलाकर अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6015 हो चुकी हैं। इससे पहले मंगलवार को राज्य में 5 मौतें हुई थी। जबकि, रिकार्ड 338 नए संक्रमित मिले थे।
राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण से प्राण त्यागने वाले संक्रमितों का ब्यौरा चिकित्सा विभाग ने साझा नहीं किया है। अब उन जिलों में भी नए संक्रमित मिल रहे हैं, जहां पिछले दिनों में प्रवासियों का बड़ी तादाद में आगमन हुआ है। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1665, जोधपुर में 1128, उदयपुर में 420, कोटा में 337, अजमेर में 266, डूंगरपुर में 233, नागौर में 213, पाली में 217, चित्तौडग़ढ़ में 167, टोंक में 156, भरतपुर में 129, जालोर में 108, भीलवाड़ा में 82, बांसवाड़ा में 75 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा सिरोही में 70, झुंझुनूं में 69, बीकानेर में 65, सीकर में 64, राजसमंद में 61, जैसलमेर में 59, चूरू में 52, झालावाड़ में 51, बाड़मेर में 50, दौसा में 39, अलवर में 36, धौलपुर में 28, हनुमानगढ़ में 14, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 7, बारां में 5 संक्रमित हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अब तक 990 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से सर्वाधिक 223 प्रवासी डूंगरपुर जिले में हैं।
जयपुर में संक्रमण का दायरा लगातार जिला जेल समेत अन्य इलाकों में फैल रहा है। यहां बुधवार को मिले 25 नए संक्रमित जिला जेल, रामगंज मंडी खटीकान, मानसरोवर, आमेर, शास्त्रीनगर, वनविहार कच्ची बस्ती, गोविन्दपुरा, आरडी हॉस्टल, जगतपुरा, बजाजनगर, गांधीनगर, जैन धर्मशाला, डीसीएम अजमेर रोड, अम्बावारी, महावीरनगर, होटल तीज, होटल रेडफॉक्स, पीजी गल्र्स हॉस्टल इलाके के हैं।
सुकून इस बात का है कि अब तक 3404 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं और इनमें से तीन हजार मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। यहां अब कोरोना के 2 हजार 464 केस एक्टिव है।