views
चितौड़गढ़। जिले में भीलवाड़ा सिक्सलेन मार्ग पर गंगरार थाना क्षेत्र में स्थित सोनियाणा रिलायंस पेट्रोल पंप पर गुरुवार सुबह लूट की वारदात को अंजाम देकर भागे बदमाशों की स्कॉर्पियो पलट गई। इनमें से एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया है। वहीं दो मौके से भागने में सफल रहे सूचना मिलने पर गंगरार थाना अधिकारी लादूराम विश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे हैं। दो अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार गंगरार थाना क्षेत्र में सोनियाणा के निकट स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बाद में बदमाश भागते समय इनकी गाड़ी असंतुलित हो गई और पलट गई। वही पेट्रोल पंप कर्मचारी की सूचना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। स्कॉर्पियो से दो बदमाश तो मौके से पैदल ही भागने में सफल रहे। वहीं एक बदमाश को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया। इससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी मिली है कि बदमाश हथियारों से लैस होकर आए थे।