5292
views
views
पिंडवाड़ा।कोयम्बटूर (चेन्नई) से आई ट्रेन में सिरोही, जालोर,उदयपुर जिले के प्रवासी पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर उतरे थे।सभी मजदूरों की मेडिकल टीम द्वारा स्केनिग करके प्रशासन द्वारा लगाई गई। बस की मदद से मजदूरों को पहुँचाया जाएगा।कोरोना महामारी ओर सरकार द्वारा किये गए लोक डाउन बाद प्रदेश के मजदूर विविध स्थानों पर अटक गऐ थे।