3885
views
views
तखतगढ । पादरली गांव निवासी भामाशाह अर्जुनसिंह "पादरली " ने गुरुवार को उपलब्ध करवाए गए 30 खाद्य सामग्री के राशन किटो को विकास अधिकारी नारायणसिंह राजपुरोहित के द्वारा नयाखेडा में विद्यालय में स्थानीय जरुरतमंदो परिवारो को वितरित करवाया ।मौके पर सरपंच भंवरलाल मेघवाल ,ग्राम विकास अधिकारी जुगल किशोर भटनागर प्रधानाध्यापक रमेश चन्द्र भाटी, हनवंतसिह, केशाराम मेघवाल , बीएलओ गोपालसिंह विद्यालय स्टाफ मौजूद थे |