views
सिरोही।पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथी पर "वैश्विक महामारी कॅरोना" विषय पर स्कूलों के विद्यार्थियों ने पेंटिंगें तैयार की ।शिक्षक राव गोपालसिंह के अनुसार चित्रकला प्रतियोगिता स्माईल कार्यक्रम के लिये बनाये व्हाट्सएप ग्रुप्सों पर हुई ।विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया ।विद्यार्थियों ने अपने मनोभावों को पेंसिल , तुलिका व रंगों के माध्यम से व्यक्त किया गया । चयनित हुई पेंटिंग्स को सीबीईओ कार्यालया भेजा गया । विजेताओं का निर्णय उच्च अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा ।शिक्षक राव गोपालसिंह ने बताया कि देश के प्रत्येक प्रधानमंत्री ने अपने विशेष प्रयासों से राष्ट्र निर्माण में महती योगदान दिया हैं ।जिसको राष्ट्रवासी उनके जन्म जयन्ती व निर्वाण दिवस पर विशेष याद करते हैं ।राजीव गांधी के योगदान को देश सदैव याद रखेगा ।