9177
views
views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। कोरोनावायरस से पहली जंग आज निंबाहेड़ा ने जीत ली है, पहले उदयपुर और उसके बाद जिले के स्टेप डाउन सेंटर में रखें पॉजिटिव से नेगेटिव हुए 51 मरीजों को आज घर भेजा जाएगा। संक्रमण सामने आने के बाद उदयपुर भेजा गया था जहां उनका उपचार किया गया और नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें घर भेजें जाने की बात कही गई थी लेकिन संक्रमण को पूरी तरह खत्म करने के लिए चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतराम देवड़ा ने मरीजों को स्टेप डाउन सेंटर मैं रखने का फैसला किया ताकि पूरी तरह से परामर्श और निरीक्षण मॉनिटरिंग के जरिए संक्रमण को पूरी तरह से खत्म किया जा सके और इसमें चिकित्सकों और जिला प्रशासन को पहली सफलता आज मिली है कि संक्रमित पाए गए रोगियों में से 51 रोगी पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं जिन्हें आज घर भेजा जा रहा है।