views
एजेंसी । जयपुर। राजस्थान में कोरोना से पाली जिले में एक और मरीज की मौत हो गई। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 152 हो गई। प्रदेश में 54 नए संक्रमितों के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 6281 हो चुकी हैं। शुक्रवार सुबह कोटा में 17, डूंगरपुर में 14, जयपुर में 13, झुंझुनूं में 6, अजमेर में 2, बीकानेर व दौसा में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिला। प्रदेश में गुरुवार को कोरोना का दायरा 33 में से 32 जिलों तक फैल चुका है।पाली का जंगीवाड़ा निवासी 69 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित मिला था, जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1699, जोधपुर में 1142, उदयपुर में 433, कोटा में 356, डूंगरपुर में 289, अजमेर में 275, नागौर में 229, पाली में 227, चित्तौडगढ़ में 168, टोंक में 156, जालोर व भरतपुर में 130-130, भीलवाड़ा में 92, बांसवाड़ा में 75 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा सिरोही में 78, झुंझुनूं में 77, बीकानेर में 72, सीकर में 69, राजसमंद में 68, जैसलमेर में 61, चूरू में 60, बाड़मेर में 56, झालावाड़ में 52, अलवर व दौसा में 40-40, धौलपुर में 28, हनुमानगढ़ में 14, करौली व प्रतापगढ़ में 10-10, बारां में पांच संक्रमित हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 1159 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से भी सर्वाधिक 273 प्रवासी डूंगरपुर जिले में हैं। अब तक 3542 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें से 3170 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अभी राज्य में कोरोना के 2587 एक्टिव केस है।