views
चित्तौड़गढ़। जिले में जहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार को ब्रेक लगा है और स्वस्थ हुए 51 लोगों को शुक्रवार सुबह ही घर भेजा गया है। वहीं शुक्रवार शाम एक बुरी खबर आई है। चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के एराल गांव में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं बड़ीसादड़ी उपखंड क्षेत्र में एक और कोरोना संक्रमित सामने आया है। ऐसे में जिले के कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 169 हो गई है, जिनमें से तीन की मौत हो गई है।
जिला प्रशासन के अनुसार चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के एराल गांव में गत दिनों एक व्यक्ति के बीमार होने पर उसे उपचार के लिए 16 मई को जिला चिकित्सालय में लाया गया था। यहां उसका कोरोना का सैंपल लिया गया, जो पॉजिटिव आया था। ऐसे में उसका उपचार जिला मुख्यालय पर स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में चल रहा था। इस व्यक्ति की शुक्रवार शाम मृत्यु हो गई। ऐसे में जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 3 हो गई है। वहीं चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के महूडा ग्राम पंचायत के नरसिंगपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया है। यह व्यक्ति 17 मई को अहमदाबाद से अपने गांव बड़ीसादड़ी तहसील के नरसिंगपुर आया था। तभी से होम क्वॉरेंटाइन चल रहा था। 20 मई को गले में खराश की शिकायत होने पर जिला अस्पताल जांच के लिए लाया गया, जिसका सैंपल लिया था। इसकी शुक्रवार को आई रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। ऐसे में इसका उपचार किया जा रहा है। वहीं अब जिले में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 169 हो गई है।