views
महानगरी मुम्बई से आया पिण्डवाडा शहर में कोरोना
भरतगर्ग। पिण्डवाडा। शहर के सदर बाजार से सटे प्रेमसुरी गेट में बसी जैन समाज की कॉलौनी में कोरोना महामारी के लॉक डाउन-4 के दरम्यान कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद सदर बाजार सहित समुचे शहर में भी भय का मॉहौल बन गया। वही शहर में मिला पहला संक्रमित व्यक्ति चार दिन पहले ही महानगरी मुम्बई से पिण्डवाडा आया था। रिर्पोट की पुष्टि होने के बाद चिकित्सीय टीम द्वारा आवास पर पंहुच रैफर कर दिया। जबकि प्रशासन की और से सदर बाजार सहित कॉलौनी को सीज कर दिया।जानकारी के अनुसार शुक्रवार का दिन पिण्डवाडा शहरवासीयों के लिये दुखदायी खबर वाला दिन रहा, ब्लांक सीएमएचओं डा.एसपी शर्मा के अनुसार पिण्डवाडा ब्लांक में दो कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये जो दोनो प्रवासी थे। एक मामला शहर के अतिवयस्तम सदर बाजर से सटे प्रेम गेट कॉलौनी का है जबकि दुसरा मामला ग्रामीण क्षैत्र के धनारी गांव का है। इसी के साथ पिण्डवाडा ब्लांक में अब कोरोना संक्रमितों का आंकडा 20 पर पंहुच गया है।
मुम्बई से मातृभूमि में आया कोरोना संक्रमण
कोरोना संक्रमणकाल के लॉक डाउन-4 में अब तक अछुते रहे पिण्डवाडा शहर में पाये गये कोरोना संक्रमित यह व्यक्ति प्रवासी है, जो गत 18 मई को अपने पत्नी व 2 अन्य के साथ निजी वाहन करके अपनी मातृभूमि पिण्डवाडा आया था। चिकित्सा विभाग द्वारा आगमन के बाद तुरंत पुरे परिवार को हॉम कॉरोन्टाईन कर इन चारो व्यक्तियों के सैंपल लेकर कॉरोना जांच करवाई थी जिसमें एक व्यक्ति कॉरोना पॉजीटीव होने का आज मामला सामने आया है।
सदर बाजार में मचा हडकम्प
यह व्यक्ति शहर के बीचों बीच सदर बाजार से सटे प्रेम गेट में आने से कोरोना संक्रमण की खबर से समुचे शहर में अफरा तफरी मच गई। वही कोरोना सक्रमण की पुष्टि होने के बाद चिकित्सकीय टीम द्वारा डॉ कश्यप जानी, डॉ ईसाराम, प्रेम मीणा एवं चिकित्सा टीम बिना समय गवायें पॉजीटीव आये व्यक्ति के आवास पर पहुंच चिकित्सीय कार्यवाही करते हुये रैफर कर दिया।
प्रशासन नही दिखा सजग, 144 व सोशियल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
शहरके पहले कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जहां चिकित्सा विभाग द्वारा ताबडतोड कार्यवाही शुरू कर दी जबकि पुष्टि होने के बाद करीब दो घंटे तक अन्य कोई भी प्रशासन मौके पर नही पंहुचा। जबकि प्रेम गेट के बाहर लोगो का मजमा लग गया, रिश्तेदार प्रेम गेट के बाहर एकत्रित होकर ऐसे वार्तालाप कर रहे थे मानो कोई नाटक देखने आये हो। धारा 144 व सोशियल डिस्टेनिंग की धज्जिया उडती दिख रही थी। पालिकाध्यक्ष जितेन्द्र प्रजापत, पार्षद रतन जैन, परबतसिंह काबा, छगन बी टांक लोगो से भीड से अपने अपने घर जाने का कह रहे थे लेकिन कोई हट नही था। इस दौरान एक मात्र पुलिस सिपाही पंहुचे प्रागाराम ने लोगो को खदेड कर भीड को हटाया।