4158
views
views
छोटीसादड़ी। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने चुंगी भरण पूरण राशि बढ़ाने की मांग को लेकर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को पत्र लिखा है। पत्र में बताया कि नगरपालिका छोटीसादड़ी में चुंगी भरण राशि 10 लाख 17 हजार ही आ रही है। हर माह सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जाना संभव नहीं है। उक्त राशि को 17 से 18 लाख रुपए तक करवाने की मांग की है। वही अप्रैल 2018 भर्ती सफाई कर्मचारियों का फिक्सेशन होना तथा ऐसी स्थिति में स्थिति और भयानक हो जावेगी। पत्र में उक्त समस्या में सभी कर्मचारियों को निजात दिलाने की मांग की है।