3360
views
views
छोटीसादड़ी। अपने अलगहि अंदाज के अभिनय से प्रसिद्ध अभिनेता इरफान खान के साथ प्रतापगढ जिले के छोटीसादड़ी उपखण्ड क्षेत्र के हड़मतिया जागीर गांव का 13 वर्षीय बालक हर्षवर्धन राज नगारची ने एक्टिंग की थी।इरफान खान के साथ नारायण सेवा संस्था के लिए विज्ञापन फिल्म में काम किया था। हर्षवर्धन राज ने इरफान खान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके साथ काम करने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके साथ क्रिकेट खेलने अवसर मिला। उन पलों को याद करते हुए बताया कि इरफान सर के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। उन्होंने हमें मोटिवेशन किया। लेकिन हमें अफसोस प्रेरित करने वाले आज हमारे बीच नही है।