5439
views
views
भरत गर्ग।पिण्डवाड़ा। पिण्डवाड़ा कस्बे के नवा अरठ में बनी नई आवासीय कॉलोनी में शनिवार देर सांय को एक युवक ने अपने घर मे ही फाँसी लगाकर अपना जीवन समाप्त किया।जानकारी के अनुसार पिण्डवाड़ा कस्बे में सुखधाम कॉलोनी के समीप स्तिथ नवा अरठ कौलोनी में अविवाहित युवक नीलेश कुमार पुत्र कांतिलाल प्रजापत उम्र करीब 22 वर्ष निवासी सानवाडा हाल पिण्डवाड़ा ने अपने ही रहवासी मकान में फंदे से झूल कर अपने जीवन को समाप्त कर लिया। सूचना मिलने पर एस आई रौशनसिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे शव को राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी में लाकर रखवाया गया, जिसका पोस्टमार्टम रविवार सुबह किया जायेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आत्म हत्या के कारणों को लेकर तफ्तीश शुरू की।