views
छोटीसादड़ी
छोटीसादड़ी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन का उल्लंघन कर लोग घर से बाहर सड़क एवं बाजार में फर्राटे भर रहे हैं। लोगों के बीच संक्रमण से बचाव का कोई फिक्र नहीं दिख रहा है। लॉकाडउन के मुख्य उद्देश्य का धज्जियां उड़ाकर लोग शारीरिक दूरी को भूलकर बेफिक्र सड़क पर आवाजाही कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर सख्ती बरतने में पुलिस की कार्रवाई भी धीरे-धीरे कम हो गई है। शुरुआत में जहां सभी चौक-चौराहे पर पुलिस अधिकारी तैनात रहते हैं। वहीं अब नदारद दिख रहे हैं। पुलिस की सख्ती कम होते ही लोग लॉकडाउन को भूलकर सामान्य दिन की तरह लोग आवाजाही कर रहे हैं। आपातकाल सेवा और आवश्यक कारण से लोगों के बाहर निकलने देने की छूट अब सामान्य हो गया है। हालांकि राहत भरी खबर है कि छोटीसादड़ी शहर में अब तक कोई कोरोना संक्रमित लोग नहीं मिले हैं। अन्यथा लॉकडाउन का उल्लंघन कर ऐसे ही जहां-तहां घूमने वाले लोग कब कोरोना का वाहक बन जाएंगे। ऐसे लोगों पर सख्ती बरतने की सख्त जरूरत है। लॉकडाउन के शुरूआती दौर में पुलिस और प्रशासन की सख्ती का असर सड़क पर दिखा। सड़क पर पुलिस की ड्यूटी खानापूर्ति होती जा रही है जिसके चलते शहर में लॉकडाउन बेअसर होने लगा। शाम के समय कुछ देर के लिए थाना एवं पुलिस सड़क पर निकलती है। इसके बाद फिर सड़क पर घूमने वाले लोगों को रोक-टोक करने वाला कोई नहीं दिखता है। लॉकडाउन का उल्लंघन कर लोग सड़क और बाजार में घूमते रहे और पुलिस की सख्ती नहीं दिखी तो ऐसे लॉकडाउन का कोई फायदा नहीं होगा। वहीं अगर संक्रमण का फैलाव शुरू हो गया तो सड़क पर घूमने वाले लोग उसके वाहक बनेंगे और एक जगह से दूसरे जगह फैलाने का काम करेंगे। इसके आम आदमी सहित पुलिस अधिकारी को इसके लिए प्रतिबद्धता दिखाने की जरूरत है। वही कही- कही तो दूसरों को जागृत करने वाले ही नियमो की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे है।