views
सीधा सवाल।सुमेरपुर। सुमेरपुर उपखंड के बिठुडा पिरान गांव में पॉजिटिव मरीज सामने आते ही प्रशासन सतर्क हो गया । गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलते ही उपखंड प्रशासन बिठुडा पिरान पहुंचा । जहां चिकित्सा विभाग ने पॉजिटिव मरीज एंबुलेंस से कोविंड केयर सैंटर पहुंचाया गया । कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को केयर सेंटर वर्धमान जैन बोर्डिंग सुमेरपुर में रखा गया। इधर सुमेरपुर क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज का हावड़ा बढ़ रहा है अब तक सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं । क्षेत्र में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से उपखंड प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है। वही उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने रविवार को उपखंड क्षेत्र के पराखिया, बिरामी, लापोड़, बिठुडा, पावा, बसंत गांवो का दौरा कर जायजा लिया तथा गांवों के कंटेनमेंट जॉन का निरीक्षण किया। उस दौरान सिसोदिया ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । साथ ही सील किए गए रास्तों का निरीक्षण किया । इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के बीपीएमओ प्रमोद गिरी सहित पुलिस प्रशासन, ग्राम पंचायत प्रशासन इत्यादि मौजूद रहे ।
-मेडिकल टीम के साथ घर घर किया सर्विस
बिठुडा पिरान में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अनोपपुरा ग्राम पंचायत सरपंच गोपालसिंह, ग्राम विकास अधिकारी, चाणौद चौकी प्रभारी हंसराज मीना एवं सहयोगी स्टाफ पूरे दिन अनोपपुरा ग्राम पंचायत के अधीनस्थ बिडूडा पिरान गांव के घरों में डोर टू डोर मेडिकल विभाग की टीम के साथ सर्वे किया गया। इस दौरान एएनएम इमरती शर्मा, पटवारी समेत कई लोग मौजूद थे। पंचायत की तरफ से गांव में वॉलिंटियर पुखराज मीना बिठुडा पिरान, ढगलाराम मीना,भबुताराम मेघवाल, ढलाराम सरगरा व घीसाराम मीना को बेहतर व्यवस्थाओं के संचालन के लिए लगाया गया।