चित्तौड़गढ़।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर लॉकडाउन के कारण निरस्त सभी गाड़ियाें के
टिकटों की धनवापसी के लिए अगले 6 महीने तक की छूट दी गई है। इसके लिए 25 मई
यानी साेमवार से धन वापसी की शुरुआत आरक्षण केन्द्रों से चरणबद्ध तरीके
से किया जाएगा। जानकारी
के अनुसार कोविड-19 प्रसार को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण 22
मार्च से सभी यात्री गाड़ियों का परिचालन अगले आदेश बंद कर दिया गया था।
कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए स्टेशनों पर धन वापसी के लिए अत्यधिक
भीड़ न हो, इसलिए निरस्त टिकटों पर धन वापसी के लिए रेलवे बोर्ड ने पहले
ही यात्रा दिनांक से 6 माह तक की छूट दे दी थी। इसके बाद भी सामान्य
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा धन वापसी
की शुरुआत करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेन्स के
पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है।
टिकटों पर यात्रा की तिथि
22/03/2020 से 31/03/2020
01/04/2020 से 14/04/2020
15/04/2020 से 30/04/2020
01/05/2020 से 15/05/2020
16/05/2020 से 31/05/2020
01/06/2020 30/06/2020
धन वापसी की तिथि
25/05/2020 से 31/05/2020 तक
01/06/2020 से 06/06/2020 तक
07/06/2020 से 13/06/2020 तक
14/06/2020 से 20/06/2020 तक
21/06/2020 से 27/06/2020 तक
28/06/2020 से प्रारंभ
यदि
कोई व्यक्ति किसी कारणवश इस निर्धारित अवधि के अंदर अपने टिकटों की धन
वापसी नहीं ले पाते है तो वे उपरोक्त अवधि समाप्त होने के बाद रेल प्रशासन
द्वारा निर्धारित समय सीमा यात्रा आरंभ से 6 महीने के भीतर अपने टिकटों पर
धन वापसी प्राप्त कर सकते है।
उपरोक्त समय सारणी को
ध्यान मेंरखते हुए ही धनवापसी हेतु स्टेशन आना होगा। इस दौरान आरक्षण
कार्यालय पर आने से पूर्व मुंह पर मास्क लगाकर ही प्रवेश करें। यात्री अपना
आरोग्य सेतु एप डाउनलोडकर उसका उपयोग करना होगा।