8190
views
views
भदेसर। प्रातः स्मरणीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 480 वी जयंती पंचायत समिति परिसर में मनाई गई। पंचायत समिति परिसर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष वाहन रैली निकालकर केवल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि सुरेश जैन, भदेसर ठिकाने के भंवर सिंह नेडिया, विजय सिंह उदपुरा, भारत सिंह रघु सिंह पिपली गुडा, पंचम सिंह, वीरेंद्र सिंह, दीपक सिंह, लाल सिंह, रतन सिंह आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की और सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना की गई।