views
छोटीसादड़ी। लॉकडाउन-4 सीमित छूट के साथ लागू किया गया है। ऐसे में शराब की दुकानें, हार्डवेयर, होटल, मिठाई की दुकानें व स्टेशनरी की शॉप्स पर लोग पहुंचने लगे हैं। राशन, दवा व सब्जी की दुकानें पहले से ही खुल रही है। शहर में अब चहल-पहल बढ़ गई है। सड़कों पर भी अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़-भाड़ ज्यादा दिख रही है। इधर, पुलिस ने भी अब सख्ती कम कर दी है और लोग आराम से आना-जाना कर रहे हैं। 18 मई से लॉकडाउन-4 कई रियायतों के साथ शुरू हुआ। हालांकि पिछले तीन लॉकडाउन में पुलिस ने जैसी सख्ती बरती, वैसी इस लॉकडाउन में नहीं दिख रही। सड़कों और बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है तो चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी सुस्त पड़े हुए हैं। जहां पहले चौक-चौराहों पर पुलिस वाले बाइक सवारों और चार पहिया वाहन चालकों को रोककर पूछताछ करते थे, अब वह लगभग बंद हो गई है। अब पुलिस यह भी नहीं पूछती कि खरीदारी करने निकले हैं या घूमने। यही कारण है कि लॉकडाउन में भी सामान्य दिनों की तरह भीड़ दिख रही है। ऐसा लग रहा जैसे लॉकडाउन का असर खत्म हो गया है।