views
प्रतापगढ़। जिले में सोमवार को हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक रवि जोशी के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग की गई। जिससे रवि जोशी गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर घायल को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया। जोशी को गंभीर हालत में उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस उप अधीक्षक गोपाललाल हिंडोनिया ने बताया कि साकरिया निवासी रवि जोशी अपने गांव से प्रतापगढ़ की ओर आ रहा था तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से अंधाधुंध फायरिंग कर दी।रवि जोशी को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में हिंदू जागरण मंच और राष्ट्रवादी संगठनों से जुड़े हुए कार्यकर्ता जिला चिकित्सालय में पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल जिला चिकित्सालय में तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस ने विभिन्न इलाकों में नाकाबंदी करवा कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।