3696
views
views
कुंदनमल राठी
सीधा सवाल ।शिवगंज। पवित्र त्योहार ईद उल फितर पर दिव्यांग सेवा संस्थान के संस्थापक झालाराम देवासी ने गरीब निराश्रित दिव्यांग मोहम्मद फारुख खान शिवगंज को लॉक डाउन में पुण्य पर्व ईद पर गोद लेकर जीवन जरूरीयात संपूर्ण घरेलू राशन किट देकर लॉक डाउन में राशन पहुंचाने का संकल्प लेते हुए ईद मुबारक देते हुए मानव धर्म निभाया जब से लॉक डाउन हुआ है। तब से दिव्यांग सेवा संस्थान सैकड़ों परिवारों तक राशन पहुंचा रहा है और अनेकों दिव्यांग परिवारो को गोद लेकर जीवन जरूरीयात की वस्तुएं दी जा रही है।