views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्म जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष नगर पालिका निंबाहेड़ा और मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न आयोजन किए जाते हैं, विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वीर शिरोमणि को शृद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया जाता है लेकिन इस वर्ष बड़े कार्यक्रम पर कोरोना महामारी के चलते आयोजित करने पर रोक लगाई गई है इसके चलते वृहद स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन निरस्त कर दिया गया। नगर पालिका क्षेत्र में जारी महा कर्फ्यू के चलते बड़ा आयोजन नहीं किया गया, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि परंपरागत रूप से जन भावनाओं को देखते हुए पालिका कर्मी द्वारा समारोह स्थल और प्रतिमा के आसपास सफाई करा प्रतिमा को स्नान कराने के पश्चात विधिवत माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम को लेकर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया था जिस पर अधिकारियों और पालिका ने इस संबंध में जानकारी दी और कहा कि जन भावनाओं को प्राथमिकता पर रखा जाता है लेकिन सुरक्षा के लिहाज से बनाए गए नियमों की पालना कराया जाना भी आवश्यक है किसी आयोजन के लिए स्वीकृति नहीं दी जा सकती है। परंपरागत रूप से भव्य आयोजन की बजाय पालिका कर्मी ने वीर शिरोमणि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।