views
सीधा सवाल ।शिवगंज।राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सहमंत्री राव गोपालसिंह पोसालिया व जिला अध्यक्ष दशरथसिंह भाटी ने सिरोही जिले के तीनों विधायकों से कोरोना योद्धाओं को संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की ।प्रदेश सहमंत्री राव गोपालसिंह के अनुसार सिरोही जिले में कोरोना योद्धा पूर्ण मनोयोग , निष्ठा व समर्पण भाव से सेवाएँ दे रहे हैं ।प्रवासियों का डोर टू डोर सर्वे ,चैक पोस्ट , संस्थागत कोरोन्टाइन सेन्टर, राजकीय विद्यालयों के कोरोन्टाइन सेन्टर , कन्ट्रोल रुम आदि कार्य कोरोना योद्धा कर्मचारी कर रहे हैं ।इन सब कोरोना योद्धा चिकित्सा , पुलिस,शिक्षक , पंचायती राज कर्मचारी ,पंचायत सहायक , आंगनवाडी , आशा , सहयोगीन, पत्रकार व समस्त मिडिया कर्मी आदि के पास पर्याप्त सुरक्षा किट आज तक नहीं हैं ।कर्मचारियों पर संक्रमण का खतरा बना हुआ हैं ।जिससे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं । पत्र मेल करके सिरोही जिले के तीनों विधायक संयम लोढा सिरोही , जगसीराम विधायक रेवदर व समाराम विधायक आबू-पिण्डवाडा से महासंघ ने मांग की हैं कि विधायक कोष या भामाशाहों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता युक्त मास्क,हैण्ड ग्लब्ज , सेनेटाइजर ,भीषण गर्मी बचाव से छाता व अन्य सुरक्षा सामग्री प्रदान की जाय ।समस्त कर्मचारी वर्ग सेवा व सहयोग के लिये तत्पर हैं और आपसे सहयोग व सहायता की अपेक्षा रखते हैं । कोरोना योद्धाओं के सुरक्षा हेतु संसाधनों को उपलब्ध कराने की गुहार की ।