4893
views
views
सीधा सवाल।पालनपुर।विश्व प्रसिद्ध यात्राधाम अंबाजी गब्बर पहाड़ो में रहते चुंदड़ी वाले माताजी के नाम से जाने माने माताजी का देवलोकगमन हुआ है।चुंदड़ी वाले माताजी गब्बर पहाड़ो विस्तार में रहते थे।माताजी करीबन 79 वर्षों से अन्न जल नहीं ले रहे थे। माताजी का गत रात्रि को निधन होने की खबर मिलते ही उनके भक्तों में शोक जताया है।