11214
views
views
तखतगढ । मंगलवार को स्थानीय तखतगढ़ नगर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गणपतलाल सोमपुरा ने अपने निजी खर्चे से पुलिस थाना के बहार बनी घुमटी में आने वाले फरियादियो व स्टाप स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे एक सनेटाइजर स्प्रे मशीन थाना अधिकारी हरजीराम जाणी को को सौपी है । इस मशीन को पैर से दवाब से आने वाले फरियादी व अन्य व्यक्ति स्वचालित स्प्रे लिक्विड हाथ सेनेटाइज होगा । इस दौरान मुख्य आरक्षक ,थाने के जवान आदि मौजूद थे ।