views
छोटीसादड़ी। खेडा केसुन्दा गांव के ग्रामीणों ने गत रात्रि एक किसान के घर से चोरी गई लहसुन के साथ पांच युवाओं को पकड़ कर मंगलवार सुबह जमकर धुनाई कर दी। वही चोरी गई लहसुन छुपाने की बात भी कबुल करवा दी। जानकारी अनुसार केसुन्दा गांव निवासी गवरीलाल पुत्र अमृतलाल आंजना के खेत पर बने नोहरे में लसन की बोरिया भरी पड़ी थी। गत रात्रि चोरों टेम्पो लेकर आए और वहा रखी लसन की बोरियों को भर कर ले गए। किसान जब अपने खेत पर पहुचा तो लसन की बोरिया चोरी होने का पता लगा।चोरी के स्थान पर बने वाहन के निशान का पीछा करते हुए किसान जब खेडा केसुन्दा गांव पहुंचे,वहा लोगो को भी अवगत कराया गांव के लोगो को निशान व अंदेशे पर पांच युवाओं से पूछताछ की। जब उन्हें आभास हुआ कि युवाओं के घर के पास वही टेम्पो भी खड़ा है जिसके निशानों का पीछा करते हुए आये। ग्रामीण आक्रोशित हो गए और युवाओं की धुनाई कर दी। जब युवाओं ने लहसुन चोरी की बात कबुल की तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस के जवान खेडा केसुन्दा गांव पहुचे ओर चोरी की गई लहसुन की बोरिया लकड़ियों के ढेर के नीचे से बरामद की। पांचों आरोपी युवाओं से चोरी किया माल टेम्पू में भरवाया। आरोपियों को पुलिस जीप में बैठाकर पुलिस थाने ले गई।