views
छोटीसादड़ी। कोरोना महामारी के चलते छोटीसादड़ी कृषि उपज मंडी में अब 6-6 पंचायतों के साथ सभी जिंसों के साथ लहसुन का भी क्रय-विक्रय 28 मई से प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें सिर्फ छोटीसादड़ी तहसील के किसानों को ही कृषि उपज विक्रय करने की अनुमति रहेगी। किसान अपने साथ आधार कार्ड लेकर आएंगे। कोरोना महामारी को मध्य नजर रखते हुए सोशल डिस्टेंस व मास्क पहनकर आने की पालना हेतु मंडी में सिर्फ कृषि उपज लाने वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जावेगा तथा दो पहिया वाहनों का मंडी में प्रवेश वर्जित बंद रहेगा। पंचायत वाइज सूची में जिसमें जिन पंचायतों की तारीख प्रारंभ में है वो अवकाश को छोड़कर चौथे दिन रोटेशन में 6-6 पंचायतों का कृषि उपज विक्रय करने का दौर निरंतर नियमानुसार रोटेशन में रहेगा।
इस दिवस को इन ग्रामपंचायत रहेगा रोटेशन....
28 मई,2जून ,6जून व 11जून को गणेशपुरा, मानपुरा जागीर, जलोदा जागीर, चांदोली, धोलापानी, कालाकोट ग्रामपंचायत 29मई,3 ,8 व 12 जून को पीथलवड़ी कला, साटोला, कारूंडा, सुबी, नाराणी, करजू ग्रामपंचायत और 30 मई ,4 ,9 व 15 जून को रम्भावली, सेमरथली, बसेड़ा, स्वरूपगंज, सियाखेड़ी,छोटीसादड़ी व 1,5 ,10 व 16 जून को जलोदिया केलूखेड़ा, केसुंदा, गागरोल, गोमाना, अम्बावली पीलीखेड़ा ग्रामपंचायत का रोटेशन रहेगा।