views
सिरोही। लॉक डाॅउन के शुरुआत से ही राज्य सरकार की मदद के साथ साथ भामाशाहों को भी स्थानीय विधायक संयम लोढा प्रेरित कर आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास करने में लगे है। इसी क्रम में स्थानीय सर्किट हाउस में नून निवासी भामाशाह रूपाराम पुरोहित ने विधायक की मौजूदगी मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजेश कुमार एवं ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विवेक को थ्री लहर वाले 3 हजार मास्क व 45 पीपीई कीट सुपुर्द किए, ताकि इनसे विभाग के कर्मचारियों की कोविड 19 से सुरक्षा में उपयोग किया जा सके। इसे लेकर विधायक ने भामाशाह रूपाराम पुरोहित की प्रशंसा करते हुए बताया कि इन्होंने पूर्व में भी ग्राम पंचायत स्तर पर सेनेटाइजर, मास्क इत्यादि बांटकर ग्रामवासियों को वायरस से सुरक्षा प्रदान करने का सराहनीय कार्य किया है। इस मौके पर पूर्व सरपंच शिवलाल घांची, नारायण मेघवाल, ईश्वर पुरोहित, प्रतापसिंह नून, जेठाराम पुरोहित फुगणी, बालकृष्ण पुरोहित नून आदि साथ थे।