views
सिरोही। पंचायत समिति पिंडवाड़ा के ग्राम पंचायत धनारी के कर्फ्यू क्षेत्र नई धनारी में कोरंटाईन सैंटर का जिला महासचिव पिंकी मेघवाल ने दौरा कर मौके पर आए विकास अधिकारी हनूवर सिंह विश्नोई व धनारी प्रधानाचार्य हिन्दूराम डाबी व अतिरिक्त विकास अधिकारी हीरालाल मेघवाल का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया। वहीं कर्फ्यू क्षेत्र में तैनात एएनएम पुष्पा, पूलिस कर्मी हीरालाल जोशी, दिनेशकुमार का भी फूल माला पहनाकर सम्मान किया। विकास अधिकारी ने सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए आपस में दूरी बनाने की बात कहीं।वही प्रधानाचार्य डाबी ने मास्क लगाकर ही आवश्यक काम के लिए घरों से बाहर निकलने की बात कहीं।पिंकी मेघवाल ने बताया की प्रशासन द्वारा कर्फ्यू क्षेत्र में तैनात कार्मिकों का कार्य संतोषजनक व सराहनीय कार्य करने पर अधिकारियो व कार्मिकों का आभार व्यक्त किया।इस दौरान वरिष्ठ अध्यापिका शिप्रा चौधरी, शिक्षिका प्रिति माहेश्वरी व मोटाराम मेघवाल मौजूद थे।