views
छोटीसादड़ी। नेहरू युवा केन्द्र चितौड़गढ़-प्रतापगढ़ के तत्वाधान में कोरोना लॉकडाउन सुरक्षा में लगे कोरोना फाइटर्स के लिए सभी युवाओं को स्वयंसेवक ने अपने-अपने घरों से पुलिसकर्मियों, डॉक्टर, सफाई कर्मचारियों, ओर मीडियाकर्मियों का अपने हाथों से लिखी तख्तियां पर संदेश लिखकर आभार जताया। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्यवयक संतोष चौहान ने बताया कि सभी कोरोना योद्धाओ का तख्तियां के माध्यम से धन्यवाद कार्यक्रम रखा गया जिसमें कई स्वयंसेवको ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। एनवायवी अर्पित टेलर ने बताया कि ऐसे सभी प्रमुख स्थानों पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा लोगो को जागरूक करने वाले पोस्टर लगाए जाएंगे। इस दौरान मनीष टेलर, अभिषेक सोनी, बिरंमचन्द, प्रहलाद सुनील सालवी, राहुल सोलंकी, कविता सुखवाल,एकता सामर, अमित टेलर, राधा वैष्णव, सोनिका टेलर आदि ने भाग लिया।