4746
views
views
छोटीसादड़ी। नेहरू युवा केन्द्र चितौड़गढ़ के तत्वाधान में ब्लाक में के नगर पालिका, पुलसि थाना, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, पंचायत समिति, राजीव गांधी पार्क, पाटीदार चौक आदि स्थानों पर कोरोना वायरस से जागरूकता अभियान के तहत बेनर लगाए गए। साथ ही बेनर के माध्यम से फ्रंट लाइन में कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों, डॉक्टर, नर्स, ओर सफाई व्यवस्था में लगे कार्मिको तथा कोरोना से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी इस समय आमजन तक पहुचाने वाले मीडियाकर्मियों आदि के धन्यवाद देने वाले बैनर पोस्टर भी लगाए। इस दौरान अर्पित टेलर, मनीष टेलर, राजकुमार सुथार, अमित टेलर, गोपाल सुथार आदि ने मौजूद रहे।