4179
views
views
छोटीसादड़ी। एनएचएम 2016 के संविदा नर्सिंगकर्मियों ने वेतन विसंगति को लेकर सीएमएचओ प्रतापगढ़ को 1जून से पैनडाउन ओर कार्यबहिष्कार करने को लेकर ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष धनराज मीणा ने बताया कि एनएचएम 2016 के नर्सिंग कार्मिको ने कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर ओर सीएचएमओ को ज्ञापन दिया था। जिसमे 10 दिन में वेतन बढ़ाने के लिए अल्टीमेट का ज्ञापन दिया था। परन्तु अब तक प्रशासन की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नही आने के कारण एनएचएम 2016 जीएनएम कार्मिक अपना वेतन बढ़ाकर यूटीबी नर्सिंग कार्मिक के बराबर करने की मांग कर रहे है। संविदा नर्सिंग कार्मिक एक जून से कार्यस्थल पर पहुंच कर अनिश्चित कालीन पेनडाउन कर कार्य बहिष्कार करेंगे।ज्ञापन देने में जिलाध्यक्ष धनराज मीणा, महासचिव अम्बालाल मीणा आदि सदस्य मौजूद रहे।