16632
views
views
रणजीत देवासी
देसूरी। उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत आना में ग्रामीणों में नरेगा योजना में कही जनो के नाम कटने व उनको आना गांव की बजाय कही और दूसरे गांव सोनाणा से बाहर जो कि 4 से 5 किलोमीटर पड़ता है आधे श्रमिको को वहाँ लगाने से नरेगा श्रमिको में भारी रोष व्याप्त है सुबह 6 बजे ग्रामीण पहुंचे ग्राम पंचायत में जताया रोष नरेगा श्रमिक अपनी मांग पर अड़े रहे व दूसरे गांव में नही जाने की बात बताई उन्होंने बताया कि 5 किलोमीटर दूर होनें से सुबह 5 बजे जाना पड़ता है दूर होने के कारण महिला श्रमिको में भी कार्य पर जाते ज्यादा अंधेरा होने के वजह वक्त भय का माहौल है सभी मज़दूरों ने मांग की है कि दूसरे गांव की बजाय आना में ही लगाया जाए ताकि महिला श्रमिको व बुजुर्गो को भी कार्य पर जाते वक्त कोई परेशानी नही हो।