views
छोटीसादड़ी। महाशिवरात्रि मेले के आयोजन में हुए समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों, टेंट, लाइट व अन्य सभी कार्यों का भुगतान करने की मांग को लेकर मेला कमेटी अध्यक्ष सुमित शर्मा ने अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर भुगतान करने की मांग की है। पत्र में बताया कि नगर पालिका द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर 8 मार्च से 14 मार्च तक सात दिवसीय मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें पूरे 7 दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों किए गए। वही पूरे मेले को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए टेंट, लाइट डेकोरेशन तथा अन्य कई तरह के टेंडर निकाल कर अलग-अलग व्यवस्था के ठेके दिए गए थे। मेला समाप्ति के तुरंत बाद कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी के कारण सभी कार्य बंद रहे थे। इस महामारी में सभी ठेकेदारों ने संयम रखते हुए पालिका का साथ दिया। उसके बावजूद अभी तक किसी का भी भुगतान नहीं हुआ है। और कई समय से पालिका में सभी कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ हो गए हैं। लेकिन मेले के नाम का बिल भुगतान प्रारंभ नहीं किया गया है। सभी कार्यक्रमों वाले हलवाई, टेंट, लाइट सभी शादियों सहित सावर्जनिक कार्यक्रम होने रद्द होने के कारण स्थित खराब है और ऊपर से उनके प्रति पालिका का इस तरह का रवैया बेहद निंदनीय है। पत्र में चेतावनी देते हुए कहा कि महाशिवरात्रि मेले में संबंधित समस्त व्यय का भुगतान नहीं किया गया तो मेला कमेटी के समस्त सदस्यों के साथ समस्त ठेकेदारों के साथ पालिका में विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की रहेंगी। पत्र में शीघ्र सभी का भुगतान करने की मांग की है।