3738
views
views
छोटीसादड़ी। महावीर इंटरनेशनल के सदस्यों ने मंगलवार को गुलाबचंद मेवाड़ी राजकीय विद्यालय में पक्षियों के परिंडे लगाए गए। अध्यक्ष कांतिलाल दक, कैलाश गोस्वामी, नरेंद्र दक, राघव चंद जायसवाल, अविनाश गौड़, अध्यापक, घनश्याम शर्मा, महेश पायक, भगत प्रजापत ने परिण्डे लगाकर रोजाना पानी भरने का संकल्प लिया। पिछले दिनों शाखा द्वारा 10 ट्रॉली हरा चारा जमलावदा ग्वाल गोपाल गौशाला पर पहुंचाया गया।