6258
views
views
तखतगढ़ । एकल अभियान अंचल पाली संकुल सुमेरपुर के संच तखतगढ में अंचल अभियान प्रमुख कैलाश कुमार व अंचल गतिविधि प्रमुख मोहन परमार पिचावा की उपस्थिति में संच प्रमुख देवाराम राव व विभिन्न आचार्यों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में तखतगढ के आस - पास विभिन्न विद्यालय में आचार्य हिमताराम व भावना कुमारी सविता कुमारी व रविना कुमारी शोभा कुमारी व इन विद्यालय के ग्राम समितियों द्वारा पौधारोपण किया गया और पोषण वाटिकाएं लगाई गई।