4200
views
views
पिंडवाड़ा। कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु चिकित्सा विभाग पूरी तरह से मुस्तैदी से लगातार कार्य में लगा हुआ है। आज इसी क्रम में अल्ट्राटेक सीमेंट के चिकित्सालय पर डॉ.सुरेश माथुर के नेतृत्व में रेजिडेंस कॉलोनी में होम क्वारंटाईन किये गए कार्मिकों व अधिकारियों के परिजनों के लिए सैंपलों की जाँच हैतु लैब में भिजवाये गए ।टीम प्रभारी हरीश मीना सहित मोहम्मद लियाकत , दीपक जोशी , किरण चन्देल , रमेश पटेल , स्थानीय चिकित्सालय के डाँक्टर धवल नकूम , इन्द्रा गर्ग ,जितेन्द्र गोयल व प्रकाश का सहयोग रहा ।