views
छोटीसादड़ी। राजस्थान सरकार द्वारा दिये गये निर्देशो की पालना में तथा राजस्थान रोड़वेज प्रशासन द्वारा लिये गयें निर्णय के अनुसार प्रतापगढ से संचालित होंने वाली बस 9 जून से विभिन्न रुटों पर बस संचालित होगी। चीफ मेनेजर जितेंद्र मीणा ने बताया कि 9 जून से जयपुर के लिए रोडवेज बस प्रतापगढ़ से सुबह 6:15 बजे रवाना होगी। ठहराव स्थल समय प्रतापगढ 6ः15 जयपुर छोटीसादडी,निम्बाहेडा,चित्तौडगढ,गंगरार,भीलवाडा,विजयनगर,नसीराबाद,किशनगढ़ सहित विभिन्न शहरों के यात्री अपने गंतव्य स्थल पर पहुंच सकते है।
बस का रूट व समय इस प्रकार रहेगा
प्रतापगढ से जयपुर के लिए द्रुतगामी बस साढ़े 8 बजे से छोटीसादडी ,निम्बाहेडा चित्तौडगढ,गंगरार,भीलवाडा,विजयनगर,नसीराबाद,किशनगढ होते हुए जयपुर पहुंचेगी। वही प्रतापगढ से जोधपुर के लिए 8 बजे से आरम्भ होगी जो धरियावद,बांसी कानोड,भीण्डर,भटेवर ,उदयपुर ,नाथद्वारा राजनगर,गोमती चौराया, पाली होते हुए जोधपुर पहुंचेगी।