views
छोटीसादड़ी। भाजपा ने बूथ संपर्क अभियान चलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों-कार्य व योजनाओ को घर-घर तक पहुंचाने का महाअभियान चलाया। जिसके अंतर्गत बूथ जनसंपर्क महाअभियान शुरू किया। बूथ संपर्क अभियान नगर संयोजक सुमित शर्मा ने बताया कि केन्द्र में मोदी के नेतृत्व की सरकार के पहले पांच साल के पश्चात दूसरे कार्यकाल में मात्र एक साल के भीतर किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस सरकार ने अतुलनीय साहस को दिखाते हुए राष्ट्रीय एकता के बहुत सारे कार्य करके पिछले 70 सालों से चली आ रही समस्याओं से देश को मुक्ति दिलाई है। अध्यक्ष रामचंद्र माली ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओ ने अलग-अलग अपने बूथ पर घर जाकर मास्क व कोरोना महामारीं से बचाव के पूर्ण सतर्कता रखते हुए पत्रक वितरण किया। जनता को भी पूर्ण सावधानियां रखने, मास्क लगाने, हाथ धोने,सामाजिक दूरी रख बात करने की जानकारियां प्रदान की व एक दूसरे का सहयोग कर पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के स्वपन को साकार करने की बात कही। वही, आस-पास के दुकानदारों से ही सामान खरीदने की अपील की। इस दौरान नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामचन्द्र माली,पार्षद सुमित शर्मा,पूर्व पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल,महामंत्री अजित दुग्गड़,नगर मीडिया प्रभारी विजय सिंह झाला,चेयरमेन प्रतिनिधि ललित कासमा,जिला मंत्री प्रदीप उपाध्याय, पार्षद भेरूलाल मोहिल,सुभाष व्यास, पंकज सोनी,आजाद मंसूरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी तरह छोटीसादड़ी पूर्वी मंडल में बूथ संपर्क अभियान के पत्रक का विमोचन किया। पूर्वी मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद गुर्जर,अभियान के संयोजक जसपाल गुर्जर, मंडल उपाध्यक्ष रमेशचंद्र पाटीदार, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष ईश्वर पाटीदार,अभियान के पश्चिमी मंडल संयोजक दलपत कुमार मीणा, मदन पाटीदार,घनश्याम पाटीदार,श्यामलाल पाटीदार,रामप्रसाद,भगवतीलाल पाटीदार आदि मौजूद रहे।