views
तखतगढ़ । स्थानीय भाजपा मण्डल द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दुसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर पत्र वितरण व बूथ सम्पर्क अभियान कार्यक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मंशाराम परमार ,सुमेरपुर के लोकप्रिय विधायक श्री जोराराम कुमावत के निर्देशानुसार भाजपा कार्यालय में जिला मंत्री पुनमसिंह परमार , पूर्व मंडल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि गणपत जी सोमपुरा , नगरपालिका अध्यक्ष रजना घाची , कार्यक्रम संयोजक महेश रावल के सानिध्य में कार्यक्रम सम्पन हुआ ।मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मनोज नामा ने बताया कि इस अवसर पर जिला मंत्री परमार ने भारत सरकार द्वारा किये गए कार्य, योजनाओ तथा अभियान की विस्तृत जानकारी दी, गणपत जी सोमपुरा , रविकांत रावल व दिनेश सिंह राजपुरोहित ने भी संबोधित किया । इस कार्यकम में दिनेश कुमावत, अम्बादेवी रावल, वरिष्ठ कार्यकर्ता देवाराम चौधरी, दिनेश सुथार,, चमन देवासी, हरीश सोनी, सलक्ष्मण भाई सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।