4305
views
views
छोटीसादड़ी। भाजपा पश्चिमी मण्डल द्वारा बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के द्वितीय कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार पर बूथ संपर्क अभियान का शुभारंभ किया। बुथ सम्पूर्क अभियान के पश्चिमी मण्डल छोटीसादड़ी संयोजक दलपत कुमार मीणा ने बताया कि प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत एवं पश्चिमी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष महिवर्धन सिंह चौहान के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान उपप्रधान रमेश गोपावत, मण्डल महामंत्री वरदीचंद धाकड़, रमेश खारोल, प्रकाश जणवा, अतुल जणवा, रवि जणवा आदि मौजूद रहे।