views
छोटीसादड़ी। समर्थन मूल्य पर जींस खरीद पुनः चालू करवाने की मांग को लेकर छोटीसादड़ी प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन एडीएम गोपाललाल स्वर्णकार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि लॉकडाउन के दौरान ग्राम पंचायत बंबोरी में कर्फ्यू होने के कारण व निंबाहेड़ा में कर्फ्यू होने के कारण छोटीसादड़ी के कुछ पटवारी निंबाहेड़ा रहने से कर्फ्यू की वजह से छोटीसादड़ी नहीं आ सके इसलिए अधिकांश छोटीसादड़ी तहसील के किसानों की फसल समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं हो पाई तथा किसानों को नकले नहीं मिल पाई। जिसकों लेकर समर्थन मूल्य पर जींस खरीद पुनः चालू करवाने की मांग की। इस दौरान प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत,भाजपा पूर्वी मण्डल अध्यक्ष कैलाश गुर्जर,उपप्रधान रमेश गोपावत,भाजपा महामंत्री वरदीचंद धाकड़, सुन्दर दास बैरागी,दलपत कुमार मीणा मौजूद रहे।