6216
views
views
छोटीसादड़ी। बंबोरी ग्राम पंचायत में गुडली भागल, हड़मतिया जागीर, रघुनाथपुरा, कुलमिया गांव में मुख्यमंत्री बजट घोषणा एवं जनजाति उपायोजना के अंतर्गत बीपीएल किसानों को एवं जनजाति परिवार किसानों को निशुल्क मक्का वितरण का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें एसी-एसटी एवं बीपीएल की अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए किसानों को प्राथमिकता दी गई। उनकी उपलब्धता नहीं होने पर अन्य श्रेणी के बीपीएल किसानों को योग्य मानते हुए मक्का वितरण किया गया। इस दौरान ग्राम सेवक दुर्गालाल, शंभूलाल आमेटा आदि ने सहयोग किया।