views
छोटीसादड़ी। सेमरडा गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर गागरोल पटवार मंडल में स्थित भूमि पर गागरोल ग्राम पंचायत द्वारा नरेगा के तहत किए जा रहे हैं रास्ता निर्माण को रोकने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। वही ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि किसी की निजी जमीन पर रास्ता निर्माण नहीं किया जा रहा है। और पटवारी द्वारा स्थिति का सीमांकन कराने के बाद ही नरेगा के तहत रास्ता निर्माण किया जाएगा। ज्ञापन में बताया कि उनकी भूमि पर ग्राम पंचायत गागरोल द्वारा नरेगा के अंतर्गत नया रास्ता मिट्टी आदि डालकर बनाया जा रहा है। जबकि पुराना रास्ता गागरोल से कारुंडा होकर बना हुआ है।राजनीतिक द्वेषता के कारण पुराने गाड़ी-गढ़ार रास्ते पर नरेगा के अंतर्गत कार्य न चलाके उनकी निजी भूमि में रास्ता बनाया जा रहा है। रास्ता किसानों की आराजी में से होकर निकाला जा रहा है। जिससे भूस्वामित्व काश्तकारों को नुकसान हो रहा है। ज्ञापन में मांग की है कि पुराने रास्ते पर ही नरेगा का कार्य करने व अधिकारियों से निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का पता लगाए। इस दौरान भंवरलाल, सोहनलाल, डालचंद,रोशनलाल, भगतदास, दशरथ, मुकेश शर्मा, कन्हैयालाल सेन, ओमप्रकाश, प्रेमचंद, मोड़सिंह, प्रभुलाल आदि मौजूद रहे।