views
छोटीसादड़ी
छोटीसादड़ी। भारतीय सैनिकों की शहादत पर पूरे देश में चीन के खिलाफ जगह, जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। यहां भी लोग गम के साथ ही गुस्से का इजहार कर रहे हैं। युवा ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोग शहीद सैनिकों की मौत का बदला लेते हुए चीन को सबक सिखाने के साथ ही चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील भी कर रहे हैं। शुक्रवार शाम को शहर के गांधी चौराहा पर महावीर इंटरनेशनल केंद्र ने गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। सचिव अशोक सोनी ने बताया कि शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और चाइना बाय, बाय, चाइना हाय हाय, जिंनपिंग मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस दौरान चीनी एप डिलीट करने की घोषणा की गई। इस दौरान कांतिलाल दक, गुणवंतलाल बंडी, राजमल मुरड़िया, अमृतलाल बंडी, राघव चंद जायसवाल, शोभगयसिंह मेहता, राजेन्द्र जैन, नरेंद्र दक, सुरेश अग्रवाल, यशवंत कासमा, कैलाश गोस्वामी, गुणवंत सोनी, प्रकाशचंद कुमावत, धर्मचन्द नाहर, सुनील नागोरी, हेमन्त नागोरी, अशोक नागोरी, अविनाश गौड़, प्रवीण शर्मा, लोकेश जायसवाल आदि मौजूद रहे। वही, उपखंड क्षेत्र के कारुण्डा ग्राम पंचायत में नरेगा के तहत कार्य कर रहे श्रमिकों ने चीन सीमा पर हाल ही में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। कारुण्डा के नरेगा मेट राहुल गुर्जर ने बताया कि श्रमिकों ने कार्य करने से पहले प्रार्थना कर सामूहिक श्रद्धांजलि दी। उसके बाद कार्य शुरू किया।