14406
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। क्षेत्र में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के प्रयास में छोटीसादड़ी पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 10 क्विंटल डोडा-चूरा बरामद किया। यह कार्रवाई प्रतापपुरा इलाके में की गई, जहां एक पिकअप वाहन में यह अवैध सामग्री ले जाई जा रही थी। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने संदिग्ध वाहन का पीछा किया और रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने सटीक रणनीति अपनाते हुए पीछा किया और फायरिंग के बाद पिकअप को रोका। वाहन से भारी मात्रा में डोडा-चूरा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित मात्रा 10 क्विंटल बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने मौके पर एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।