views
छोटीसादड़ी
छोटीसादड़ी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उपखंड क्षेत्र में घरों में रहकर और सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए योग दिवस मनाया गया। क्षेत्र के हडमतिया जागीर गांव में हनुमान मंदिर पार्क में योग दिवस मनाया गया। पतंजलि राजयोग निरीक्षक शौकीन कुमार धाकड़ ने बताया कि 23 घंटे स्वस्थ जीवन के लिए एक घंटा योग अवश्य करें। जिससे हमारा जीवन सुखी समृद्ध एवं संस्कारवान बनेगा, योग हमें अनावश्यक दवाओं व अनावश्यक ऑपरेशन से बचाएगा। योग शिक्षक भेरूलाल धाकड़ ने बताया कि विश्व आज कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त हो रहा है। इस बीमारी से बचने का एकमात्र उपाय योग एवं आयुर्वेद को अपनाकर अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है। जिस व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होगी। उसे यह बीमारी नहीं होगी। साथ ही हमें सामाजिक दूरी वह शारीरिक दूरी बनाकर रखना है। योग में आज भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत आसन व प्राणायाम करवाए गए। वही गोठड़ा निवासी शिक्षक अशोक कुमार भाटी भी रोजाना योग करने के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं। उन्होंने योग दिवस पर गांव में लोगों योग करना भी सिखाया है।